सबसे सस्ती और सबसे अच्छी Web Hosting कहाँ से खरीदें, ये नए Bloggers का बहुत ही common सवाल होता है| लेकिन Web Hosting खरीदने से पहले, सही से ये जानना ज़रूरी है की Web Hosting क्या होती है।
Web Hosting वो चीज़ है जिसके बिना Internet पर अपनी website को लोगों को दिखा पाना नामुनकिन है। अपनी website को Internet के द्वारा लोगों को दिखने के लिए Web Hosting की ज़रूरत पड़ती है। Web Hosting वो जगह है जहाँ हमारी website का सारा content, जैसे की images, videos, और pages store होते हैं। Web Hosting एक ऐसा server या जरिया है जहाँ से बाकी दुनिया हमारी website को access करती है। अपनी website को लोगों के लिए 24 घंटे Internet पर available करवाने के लिए Web Hosting की ज़रूरत पड़ती है।
अपनी website को 24 घंटे कभी भी कहीं भी Internet पर available करवाने के लिए हमे एक powerful server की ज़रूरत होती है, और इसी powerful server का काम करती है web hosting। इस server को आप खुद भी develop और maintain कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करना बहुत महँगा और time-taking होता है, और ऐसा कर पाना बहुत ही मुश्किल है।बहुत कम ही लोग हैं जो अपनी website को host करने के लिए खुद का server इस्तेमाल करते है।अधिकतम लोग Web Hosting companies से hosting खरीदते हैं, अपनी website को host करने के लिए। Market में ऐसी बहुत सी companies हैं जो Web Hosting online बेचती हैं।
Table of Contents
Web Hosting लेना क्यों ज़रूरी है?
दोस्तों, आप अपनी website की success के लिए, उसकी development में खूब मेहनत करेंगे हमे पता है, लेकिन, क्या आपको पता है की अगर आप अपनी website की success चाहते हैं तो सिर्फ इतना ही काफी नहीं है ! एक user किसी website को तभी पसंद करेगा जब उसे उस website के किसी page के load होने का wait न करने पड़े और वो बड़े ही smooth तरीके से उस website पर घूम सके। कहने का अर्थ ये है की उस website पर navigate कर पाना बहुत आसान हो और हर user का बिना ज़्यादा वक्त ज़ाया करे open हो जाये।
अपनी website पर इस चीज़ को achieve कर पाने में बहुत बड़ा role होता है एक अच्छी hosting का। जी हाँ दोस्तों, आप कौनसी और किस तरह की hosting का इस्तेमाल अपनी website को host करने के लिए कर रहे हैं, इसका बहुत ज़्यादा असर पड़ता है उसकी functionality पर। इसीलिए, अपनी website के लिए एक अच्छी hosting purchase करना उतना ही ज़रूरी है जितना की आपकी उसकी development में मेहनत।
सबसे सस्ती और अच्छी Hosting कौनसी hai?
Web Hosting की इतनी सारी companies के बीच जिनमें मेहेंगे से मेहेंगे दामों पर अपनी Web Hosting बेचने की होड़ लगी है नए Bloggers के लिए सही hosting चुन पाना बहुत ही मुश्किल काम है, और वो इतने मेहेंगे hosting afford भी नहीं कर सकते। तो प्यारे दोस्तों, HelpAF आपकी इसी दुविधा का समाधान करेगा इस article की मदद से जिसमे हम आपको बताएँगे की आप सबसे सस्ती और सबसे अच्छी hosting कहाँ से खरीद सकते है और आपको एक यूनिक कोड भी बताएँगे जिससे आप additional discount avail कर सकते हैं। तो इस Blog को अंत तक ज़रूर पढ़ना।
और तो और दोस्तों, हर साल नवंबर के महीने में Web Hosting companies Black Friday के मौके पर अपनी Web Hosting services पर भारी छूट भी देती हैं। इससे Black Friday Deals भी कहा जाता है। इस साल Black Friday 27 नवंबर, 2020 को है, अगर आप इस event के बारे में और जानना चाहते हैं तो हमारे इस Blog को पढ़ें।
तो अब बिना ज़्यादा suspense create करे हम आपको बता देते हैं की सबसे सस्ती और सबसे अच्छी hosting कौनसी है। सबसे सस्ती और सबसे अच्छी hosting hai hostinger.in ki hosting! ये दावा हम किस आधार पर कर रहे हैं, ये जान्ने के लिए आपको नीचे दिए गए points को पढ़ना होगा और आप convince हो जायेंगे की hostinger.in की hosting ही क्यों best है आपके लिए। इन् points से आपको ये भी समझ आ जायेगा की की एक अच्छी Web Hosting के क्या फीचर्स/ चरक्टेरिस्टिक्स होते है।
Get UPTO 91% Discount Use Promo Code: HELPAF
तो आइये जानते हैं की एक अच्छी Web Hosting की क्या क्या निशानियां होती हैं :
1) उसकी Reliability– जितनी बार आपकी website का server down होता है, उतनी बार आपके website visitors कम होते चले जाते हैं, और इस बीच आपका profit और reputation गिर सकते हैं। इसे avoid करने के लिए आपको हमेशा check करना चाहिए की आपके hosting provider ने आपको up-time guarantee दी है या नहीं। हमने hostinger को हमारी कई सारी websites पर try and test किया है, और ऐसा कभी नहीं हुआ की हमे up-time का issue आया हो। Website speed matters a lotS
2) Speed- अगर आपकी कोई E-commerce website है या चाहे Blogging website ही क्यों न हो, आपका visitor आपकी website के किसी भी page का load होने का इंतज़ार नहीं करना चाहेगा। अगर आपकी website slow होगी तो इसका फायदा आपके competitor को मिल जायेगा और आपकी audience कहीं और shift हो जाएगी। हम जानते हैं आप ऐसा कभी नहीं चाहेंगे, इसलिए आपकी website का load time काफी काम होना चाहिए यानि जब भी कोई आपकी website को access करने चाहे वो बड़ी आसानी से, कम से कम वक्त में खुल जानी चाहिए। Hostinger इस मामले में भी सभी Web Hosting companies को मात देता है, और इसका real-time example दिखाने के लिए हमने एक video भी बनायीं है जिसका लिंक आपको इस Blog में आगे मिल जायेगा।
3) Space- अगर आप एक ऐसी website बनाना चाहते हैं जिसमे आपको कई सारी images और videos का इस्तेमाल करना पड़ेगा, तो आपको काफी सारे web sapce की ज़रूरत पड़ेगी, और ऐसी स्थिति में आपके लिए ये important हो जायेगा की आप Web Hosting ये देख कर खरीदें की वो आपको required amount of storage provide कर सके। Hostinger के कई सारे अलग अलग plans हैं जिसमे वे हर type की website की requirement के according web space यानि storage provide करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से अपनी website के लिए एक perfect plan opt कर सकते हैं।
4) Bandwidth- जब आप website नयी नयी बनाते हैं तब आपकी website पर ज़्यादा traffic यानि visitors नहीं होते। लेकिन कुछ समय बाद जब आपकी website ज़्यादा popular हो जाती है तो उसपर ज़्यादा visitors आने लगते है। Web Hosting companies आपको एक specific time में एक specific amount of bandwidth यानि की data transmission limit provide करती हैं जोकि initial level पर आपके website visitors तो handle करने में capable होता है, लेकिन जब अचानक हमारी website का traffic बढ़ जाता है, तब ये उसे manage नहीं कर पाते और आपकी website बंद हो जाती है। ये दिक्कत आपको Hostinger की hosting से कभी नहीं आएगी क्यूंकि वो एक substantial amount of bandwidth provide करते हैं।
5) Customer support- कई बार आपकी Web Hosting में किसी unknown error की वजह से आपकी website disturb हो जाती है, और इसका solution Web Hosting provider ही दे सकता है। Web Hosting खरीदने से पहले ये देखना ज़रूरी है की वो किस तरह का customer support provide करते है। Hostinger से hosting खरीदते वक्त आप इस बात को लेकर पूरी तरह से निश्चिन्त हो सकते हैं क्यूंकि वो 24/7 live support provide करते हैं अपने सभी customers को।
6) Superior technology and features- Web Hosting खरीद लेने के बाद आप कभी नहीं चाहेंगे की आपकी hosting के Control Panel पर कुछ features missing हों। इसलिए hosting के CPanel को check करना बहुत ज़रूरी है। Hostinger का CPanel काफी advanced है और आपको कई ऐसे additional features मिलेंगे जो किसी और hosting provider द्वारा नहीं मिलेंग।
7) Server Location- Web Hosting की server location बहुत मायने रखती है। आपका web server location उसी country का होना चाहिए जिससे आपके visitors सबसे ज़्यादा आते हों। कई hosting companies India में अपने Web Hosting services बेचती ज़रूर हैं लेकिन उनका server किसी दूसरी country में मौजूद होता है और ऐसी hosting पर अपनी website host करना हमारे लिए नुकसानदेय साबित हो सकता है। इसलिए उसी Web Hosting provider से hosting खरीदें जिसका server आप ही की country में मौजूद हो। Hostinger जैसी मशहूर Web Hosting company के web server पूरी दुनिया में मौजूद हैं।
8) Pricing – ये सबसे important factor होता है बहुत se लोगों के लिए। आपको online market में हज़ारों companies मिल जाएंगी जो अपने ही अलग अलग offer दिखा कर अपनी Web Hosting बेच रही होंगी। लेकिन क्या आपको एक राज़ की बात पता है की जितने additional features दिखा कर कुछ companies लोगों से hosting के पैसे लूटती हैं, वो सारे features बहुत ही standard और normal होते हैं और आपको किसी भी Web Hosting के साथ बड़ी आसानी से मिल जायेंगे। तो ध्यान रखें की आपको इस झांसे में नहीं फंसना है और एक aware consumer की तरह अपने लिए सही hosting चुन्नी है। Hostinger पर आपको कुछ भी बढ़ा चढ़ा कर नहीं मिलेगा, जितना मिलेगा वो बहुत ही quality features होंगे और market के किसी भी hosting से ज़्यादा affordable होंगे। Hostinger पर आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से plan चुन सकते हैं, उन्होंने बहुत easy way में अपनी website पर इन plans को display किया हुआ है।और सबसे एहम बात, जैसा की हमने आपको ऊपर वादा किया था की हम आपको एक unique code देंगे जिससे आप अपने लिए Hostinger पर additional discount avail कर सकते हो, तो वो code है- HELPAF। इस कोड को use करें और additional discount पाएं। इस link पर आप Hostinger से hosting purchase कर सकते हैं। हम आशा करते हैं की आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें। फ्यूचर में ऐसे और भी इंटरेस्टिंग ब्लोग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन्स को ऑन करें।