HelpAF

how to earn money from instagram, Instagram se paise kaise kamaye

Instagram se paise kaise kamaye

Instagram पैसे कमाने का एक बेहतरीन ज़रिया बन सकता है | अब आप सोच रहे होंगे  Instagram se bhi paise kamaye जा सकते हैं ? मेरे Friend  अपने सही पढ़ा Instagram se paise kaise kamaye और वो तभ होगा  जब आपकी Instagram profile strong होगी । इसलिए सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है की आप अपनी IG (Instagram) profile को strong कैसे  कर सकते हैं ?

ये कुछ तरीके हैं जिससे आप अपने Instagram profile को एक money-making मशीन में convert कर सकते हैं। –

  • Find Your NicheInstagram account बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है, जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके और आप उनका Product प्रमोट करके पैसे कमा सके| ये आपकी हॉबी या पैशन हो सकता है जैसे  – Cooking tips, Traveling advice, Yoga instruction, Photographer, Painter आदि|

    जब आप IG Account बनाये तो आपको इन चीजो को ध्यान रखना चाहिये –

    अपने IG Account के लिए  एक बेहतर नाम का चुनाव करे| नाम के अनुसार Picture Upload करे जो उससे Relate करती हो| Bio में Proper Information दे की आप क्या कर रहे है और आपके Channel का Purpose क्या है| आप इसके साथ कुछ emoji का भी इस्तेमाल कर सकते है|

Instagram se paise kaise kamaye ,instagram account

  • Increase Your FollowersInstagram से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी चीज आपके पास ज्यादा से ज्यादा नंबर में Followers होने चाहिये| असल सवाल है की ज्यादा से ज्यादा पर कितने ज्यादा| अगर आप सोच रहे है की इसके लिये तो कम से कम 1 Million + Followers होने चाहिये तो मैं आपको बतादूँ  की यदि आपके पास एक Niche Account है तो आप 20K Followers के साथ भी $100 Per Post तक कमा सकते है| Followers बढ़ाने के लिये आप Continue Base पर Photo or Video share कर सकते है जो वाकई लोगो को Influence करे|

Instagram se paise kaise kamaye, increase followers

  • Engagement– इसका मतलब है की आप अपने Followers से कितने जुड़े हुए है| Engagement भी उतना ही मायने रखता है जितने आपके Followers. एक Example के तौर पर आपके पास 20 हजार Followers है और आपने एक Brand को Promote किया और Post में link दे दिया। तो मान लीजिये की 2% Followers ने उस link पर click किया और उस Brand का Product खरीद लिया| यह बताता है की लोग आपसे कितने जुड़े हुए है और वे आप पर कितना विश्वास करते है|

Instagram se paise kaise kamaye, instagram engagement

  • आपको इस 2% को और ज्यादा बढ़ाना होगा और लोगो से Engagement करना होगा| उसके बिना आपको Ad नहीं मिल पाएंगी और ना ही आप इससे ज्यादा पैसे कमा पाएँगे|

5 Best Way To Earn Online Money From Instagram

आइये जानते हैं की Instagram se paise kaise kamaye ?

अब हम बात करेंगे की आप कैसे एक अच्छे खासे User Base के साथ किन-किन तरीको से पैसे कमा सकते है| वैसे बहुत सारे तरीके है पर मैं आपको यहाँ Top 5 तरीके बताने वाला हूँ, जिससे आप Instagram से पैसे कमा सकते है –

1) Promote Other Instagram Accounts

जब आपके पास Good Number of Followers हो जाये तो आप दूसरो के Instagram account को प्रमोट कर सकते है। Instagram पर बहुत  से ऐसे Users होते है जो नए-नए होते है और उन्हें इंस्टेंट user चाहिये होते है| तो आप उनका Account Promote करके पैसे कमा सकते है। इसके लिये आपको Bio में अपनी Contact Details देनी होगी ताकि वो लोग आपसे डील कर सके|

2) Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक आसान तरीका है। इसमें आप किसी भी E-Commerce company जैसे – Amazon, Flipkart, Snapdeal, eBay, Myntra आदि के Products को Promote कर सकते है और आपके द्वारा जब User उनका माल खरीदता है तो आप एक Fix Percentage of Commission मिलता है।

आप बड़ी ही आसानी से इनके Affiliated Program से जुड़ सकते है और उसके बाद बस करना इतना है की किसी भी Product को Select कर ले जो आपको लगता है की यह ज्यादा से ज्यादा User को पसंद आएगा|

और फिर उसे अपने Account पर Post करदे, उस पोस्ट में आपको उस Product का link share करना होगा जो आपके Affiliated Program Account से जनरेट होगा| जिसके बाद जब भी कोई उस product को आपके link से जाकर खरीदेगा तो आपको उसका Commission मिल जाएगा|

3) Sell Your own Products

यदि आपके पास कोई Business है जिसमे आप Product बेचते है तो Instagram की मदद से आप उनका promotion कर सकते है। इसके लिये आपको अपने product की  Photo या Video को Share करना है तथा उस product की पूरी Detail नीचे caption में लिख देनी है तथा जो भी व्यक्ति उस वस्तु को खरीदना चाहेगा तो वह आपसे सीधा Contact कर लेगा| ध्यान रहे की इसके लिए आपको अपने Instagram Account के Bio में Contact NO. या Contact id. देनी होगी।

4) Sell Instagram Account

इस तरीके में आप एक साथ लाखो रुपये कमा सकते है या करोडो पर यह निर्भर करता है की आपके Instagram Account पर कितने Followers है| अगर आपके पास वाकई बहुत ज्यादा संख्या में Followers है तो आप अपने Account को बेच कर profit कमा सकते है| Instagram पर ऐसे बहुत से Users होते है जो ज्यादा Followers वाले account को खरीदना चाहते है| आप ऐसे लोगों से Contact कर सकते है और account बेच सकते है, कीमत Followers पर Depend करती है| जितने ज्यादा followers उतनी ज्यादा कीमत|

5) Get Sponsorship

आप Instagram Sponsorship से भी पैसे कमा सकते है| मान लीजिए की यदि आपके Instagram Account पर 1 या 2 लाख followers है तो आप Company के Brands की Advertisement कर सकते है तथा उसके बदले में पैसे charge कर सकते है| Internet पर कुछ एसी Websites है जो आपको ऐसी बड़ी-बड़ी company के साथ मिलाती है| जो Internet पर अपने Brand की Advertisement करने के लिए कुछ ऐसे ही Social Platforms ढूंढती है।

इस वीडियो को देखो और जानो की ये 18 साल का लड़का Instagram paise kaise kamata hai ?

ऐसी कुछ Websites यहाँ नीचे दिए जा रहे है जो आपको Sponsorship के लिए कुछ कंपनियों से Contact करवाएगी

  • aspireiq.com

  • gosnap.co

  • app.izea.com

How much money can you earn on Instagram?

अब सवाल आता है की आप Instagram पर कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने रुपये कमा सकते है| तो अगर आपके पास एक Niche Account है और आपके Followers 1 लाख से ज्यादा है तो आप हर Post पर $700-$900 कमा सकते है और 5 लाख से ज्यादा followers के साथ आप $2000 – $3,000 Per Post कमा सकते है।

मुझे लगता है अब आप समझ ही गए होगये की Instagram se paise kaise kamaye जा सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *