HelpAF

cyber monday

Cyber Monday Kya hai ??

CyberMonday November में Thanksgiving के बाद पहले monday को आता है, यानि की इस साल 2020 में 30 November को आएगा ।

CyberMonday क्या होता है?

CyberMonday  को समझने के लिए पहले आपको  Thanksgiving  और Black Friday समझना पड़ेगा । अगर एक Line में लिखू की Thanksgiving day क्या है?

Thanksgiving  day पे फसल की कटाई को celebrate किया जाता है और खूब धूमधाम से भी celebrate किया जाता है | इस दिन लोग एक दूसरे के घर जाता है, dinner करते हैं और  पिछले साल जितनी  भी अच्छी यादे होती है उसे सबके साथ मिलकर याद किया जाता है |
पूरा read करे: Thanksgiving  day क्या है ?

उसके ठीख अगले दिन आता है Friday ,उसदिन को Black  Friday  कहते हैं। Black Friday की बात करू तो ये  वो दिन है जब सारे  दुकानदारों  की sale  increase होती है और घरहको को 90% heavy डिस्काउंट (Discount) मिलता है।
पूरा read करे: ब्लैक Friday क्या होता है ? 

तो अभी तक आप समझ चुके हैं की thanksgiving और black friday क्या होता है ?

इस video को देख कर आपको और CLEAR होगा जायगा।

Black friday के बाद जो monday आता है उस दिन cybermonday होता है। CyberMonday के  दिन काफी लोग online sale का फायदा उठाते है और full on Online shopping करते हैं क्युकी ये साल का best दिन होता है, चीज़े भी अच्छी मिलती है, और दाम भी अच्छा मिलता है ।

CyberMonday और black  Friday Offers

CYBER MONDAY

कुछ OFFERS होते है जो सिर्फ  CyberMonday और black  Friday के लिए Available  होती । 

अगर आप अपनी खुदकी blogging  या  e-commerce website बनाने का सोच रहे हैं तो आपको Hosting hostinger से ले सकते हैं क्युकी HelpAF की blogging website भी Hostinger पर hosted है। 

और इस साल Hostinger पुरे 90% की छूट premium web hosting + Free Domain दे रहा है ।

Visit kare: http://www.hostinger.in/helpaf
Use Copoun Code: HELPAF or BLACK FRIDAY

इस ऑफर को हाथ से जाने मत दीजिये गा क्युकी यह ऑफर साल में एक बार ही आती है ।

अगर आप घर बैठे बैठे  Digital Marketing सीखना चाहते है तो अभी join कीजिये Skillcircle  का live interative course।

Video देखें : Online Live Digital Marketing Course Detailed Information

Cyber Monday कहाँ मनाया जाता है ?? 

CyberMonday स्पेशल रूप से America में मनाया जाता हैं, लेकिन इंटरनेट की सुविधा का विकास होते देख Asia में भी 2014 से  लोकप्रिय हैं और अभ तो यह India में भी मान्य जाता है । 

Cyber Monday इतना Popular क्यों है?

यह दिन popular इसलिए माना जाता है क्यूंकि इस दिन खूब discounts हर जगह online मिलता है और जो दुकान दार है वो thanksgiving की चुटी के बाद monday को वापस office आते  है तो वो office में बैठे ही online deals ले सकते हैं | यह साल का एक दिन होता है जब Arubo Dollar online खर्च किय जाते हैं |

अच्छा और समझदार ग्राहक वही होता है जो अच्छी deals का फायदा उठता है। आज कल India और Asia में लाखो लोग black friday और cybermonday से online sale से सामान खरीदके काफी बचत करलेते है।

अभ आशा करते है की आपको thanksgiving और black friday के साथ-साथ cyber monday भी अच्छे से समझ आ गया होगा ।

1 thought on “Cyber Monday Kya hai ??”

  1. Pingback: Black Friday 2020 - How to get top Black Friday deals from India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *