Thanksgiving के बाद वाले दिन को हम Black Friday कहते है | इसदिन जो Retailers होते है वो Customers को उनके holiday season की अच्छी शुरुआत करने के लिए भारी Discounts देते है |
पिछले साल Black friday november 29,2019 में मनाया गया था और इस साल Black friday november 27,2020 को मनाया जाएगा |
अब यह discount सुनके आपका ब्लैक फ्राइडे को और जानने का मन हो रहा होगा , और आप यह भी सोच रहे होंगे की कितने लोग इसदिन shopping करते होंगे , और average amount कितना खर्च होता होगा , और साथ ही यह retail industry को कैसे impact करता है |
Also Read: Thanksgiving क्या है?
Table of Contents
What is Black Friday?
Black Friday एक informal नाम है जो Thanksgiving के अगले दिन को describe करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | ब्लैक फ्राइडे 2020 november 27 को मनाया जाएगा | यह दिन सबसे ज़्यादा busiest shopping day होता है क्यूंकि इसदिन holiday season की शुरुवात होती है | यह दिन सबसे ज़्यादा economy , कुछ retailers जेसे jewelers के लिए महत्वपूर्ण होता है |
Why is it called Black Friday?
बहुत सरे लोगो को सिर्फ ये लगता है की ब्लैक फ्राइडे वो दिन है जो Thanksgiving के बाद आता है और इसदिन stores जल्दी खुलते है और offer करते है बहुत सारी sale पर Black Friday की असली कहानी darker है | यह जो शब्द है ब्लैक फ्राइडे वो पहले बार इस्तेमाल किया गया था september 24,1869 में जब 2 investors Jay Gould और Jim Fisk ने gold के price बड़ा दिय थे और फिर उनको crash हो गया था | जो stock market थी वो 20% से गिर गयी और foreign trade रोक दिया गया | किसानो को 50% नुक्सान हो गया wheat और corn harvest की value में |
1950 में Philadelphia police ने ब्लैक फ्राइडे शब्द का इस्तेमाल thanksgiving और Army-Navy game के बीच में किया | उस friday के दिन बहुत सारे shoppers और tourists के झुण्ड city में चले गए ,और फिर cops को बहुत लम्बे घंटे काम करना हुआ उस झुण्ड और traffic को cover करने के लिए |
How many people shop during Black Friday?
National Retail Federation (NRF) की मने तो 84.2 million लोगो ने shopping की थी stores से ब्लैक फ्राइडे वाले दिन 2019 में और 37.8 million लोगो ने shopping की stores से Thanksgiving वाले दिन ,Total 189.6 million लोगो ने shopping की थी 4 दिन के Black Friday weekend 2019 में जोकि 14% ज़यादा था 2018 से |
Also Read: Cyber Monday Kya hai ??