HelpAF

Thanksgiving kya hai

Thanksgiving Day kya hai- थैंक्सगिविंग डे क्या है?

Thanksgiving day इस साल November 26, 2020, Thursday को मनाया जायेगा जबकि पिछले साल  2019 में, Thanksgiving 28 November, 2019, Thursday  को मनाया गया था। आइये अब जानते हैं Thanksgiving day kya hai  ?

इसे कभी-कभी American थैंक्सगिविंग भी कहा जाता है ताकि इसे उसी नाम के कैनेडियन हॉलिडे से अलग किया जा सके।

What is Thanksgiving day ?

आइये डिटेल में जानते हैं Thanksgiving day kya hai?

what is thanksgiving (expression),Thanksgiving kya hai
thanksgiving kya hota hai?

Thanksgiving day (थैंक्सगिविंग) वाले दिन  United States और Canada में National Holiday होती है और यह हर साल November के 4th Thursday  को मनाया जाता है। ‘Thanksgiving  day’ को सफलतापूर्वक हुई फसल की कटाई को celebrate करने के लिए मनाया जाता है। Thanksgiving Day के दिन लोग एक दूसरे के घर जाते हैं, dinner करते हैं और  पिछले साल की जितना भी अच्छी यादें  हैं या जो अच्छा समय गुज़रा  उन्हें याद करते हैं।

पहला Thanksgiving(थैंक्सगिविंग) day , जिसे  ‘First Thanksgiving’ भी कहा जाता है, October 1621 में मनाया गया था। Thanksgiving Day पहली बार तब मनाया गया था जब अमेरिका में बसने आये अंग्रेज़ों ने अपनी पहली फसल की कतई की थी और वह तीन दिन तक चला था। न्यू इंग्लैंड(आज के Massachusetts) में नवंबर तक फसलों की कटाई कर दी जाती है, इस काम में लोगों के आपसी सहयोग के लिए, एक-दूसरे के प्रति gratitude प्रकट करने के लिए Thanksgiving Day मनाया जाता है। US resident Abraham Lincoln  ने October 3, 1863 को  इस Thanksgiving(थैंक्सगिविंग) त्यौहार को सबके सामने  official holiday declare किया।

So When we Celebrate Thanksgiving Day? 

अब आपके मन में आ रहा होगा कि Thanksgiving day कब मनाया जाता है?

dinner celebration at thanksgiving

  • United States मैं Thanksgiving(थैंक्सगिविंग) DAY को  हर साल 4th thursday को मनाया जाता है।
    इस साल Thanksgiving day Thursday  November  26′ 2020 को मनाया जायेगा।
  • Thanksgiving को  Canada, Grenada, the Philippines, Saint Lucia, Liberia,  the Netherlands मे भी माया जाता है।
  • Canada मे Thanksgiving को  october के 2nd Monday को मनाया जाता है।
  • Thanksgiving के बाद आता है Black Friday जोकि अगले दिन होता है Thanksgiving day के।

Also Read:  Black Friday KYA HOTA HAI 

Why is it called Thanksgiving? 

अब आपके मन में आ रहा होगा की Thanksgiving को Thanksgiving क्यों बोलते  है ?

harvest cutting at thanksgiving

  • इसे Thanksgiving इसलिए कहा जाता है क्युुंकी इसदिन लोग अपनी फसल उगने की ख़ुशी मानते है और शुरक करते है फसल उगनेका |
    इस दिन का फायदा उठाते है लोग Thanks बोलते है अपने फसल उगनेकी और उनके साथ जितने भी अच्छे काम हुए होते है उसके लिय भी thanks बोल ते है |
  • US मे यह दिन इसलिए भी celebrate किया जाता है क्यूंकि इसदिन एक event हुआ था जिसमे English colonists ने feast राखी थी thanks करने के लिए Native Americans को जिन्होंने उनकी मदत की US मेे नई जिदंगी जीने मे।

1 thought on “Thanksgiving Day kya hai- थैंक्सगिविंग डे क्या है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *